मदरसा दारूल उलूम रसीदिया में लगी आग, 25 लाख की संपत्ति राख

घटना नगर थाना क्षेत्र के बेलवा जाकिर चौक की अररिया : गुरुवार की मध्य रात्रि जब मदरसा का लगभग एक सौ पच्चीस छात्र खाना खा कर सो रहा था़ उसी समय बेलवा-सुर्यापुर के जाकिर चौक के समीप मदरसा दारूल उलूम रसीदिया के जाकिर चौक के समीप पच्चीस लाख की सम्पत्ति जल कर राख हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 8:51 AM

घटना नगर थाना क्षेत्र के बेलवा जाकिर चौक की

अररिया : गुरुवार की मध्य रात्रि जब मदरसा का लगभग एक सौ पच्चीस छात्र खाना खा कर सो रहा था़ उसी समय बेलवा-सुर्यापुर के जाकिर चौक के समीप मदरसा दारूल उलूम रसीदिया के जाकिर चौक के समीप पच्चीस लाख की सम्पत्ति जल कर राख हो गयी. हांलाकि सभी छात्र बाल-बाल बच गये. इस बाबत मदरसा का हेड मुर्दरिस नवी हसन ने नगर थाना में आवेदन दिया है. जानकारी अनुसार टीन के चादरों से बने मदरसा के मकान में गुरूवार की मध्य रात्रि आग लग गयी. आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
मदरसा का छात्र शुक्रवार को खुले आसमान को निहार रहा था. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि जिवेश कुमार ठाकुर, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद सदल-बल रात में ही घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में योगदान किया. कमरे में रखा चावल गेहूं, बर्तन, कपड़ा, नगदी सब कुछ जल कर राख हो गया. घटना को लेकर न सिर्फ मदरसा के छात्र बल्कि मुर्दरिस लोग भी हतप्रभ है आग लगने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.

Next Article

Exit mobile version