डीजीपी से मिलेंगे आइएमए और भासा के अधिकारी
अररिया : जोकीहाट के चिकित्सकों के साथ की गयी मारपीट के मामले को ले मंगलवार को आइएमए और भासा के अधिकारी डीजीपी से मिलेंगे. यह जानकारी भासा के राज्य प्रतिनिधि डॉ अजय कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सिविल सर्जन के साथ हुई बैठक के बाद दोनों ही संगठनों के अधिकारी डीएम व […]
अररिया : जोकीहाट के चिकित्सकों के साथ की गयी मारपीट के मामले को ले मंगलवार को आइएमए और भासा के अधिकारी डीजीपी से मिलेंगे. यह जानकारी भासा के राज्य प्रतिनिधि डॉ अजय कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सिविल सर्जन के साथ हुई बैठक के बाद दोनों ही संगठनों के अधिकारी डीएम व एसपी से मिले और साफ तौर पर कह दिया कि जब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक जोकीहाट के चिकित्सक अपनी सेवा सदर अस्पताल में ही देंगे.