20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरी सनिचरे में मिली स्पर्श

मिली सफलता . नेपाल के मोरंग डीआइजी के नेतृत्व में हुई छापेमारी कटिहार जिला के कुरसेला से अपहृत बच्ची स्पर्श को नेपाल के पथरी सनिचरे नगरपालिका के वार्ड संख्या एक स्थित रीता साह नामक महिला के घर से सकुशल बरामद कर लिया गया है. फारबिसगंज /जोगबनी : कटिहार जिले के कुरसेला से गत तीन अगस्त […]

मिली सफलता . नेपाल के मोरंग डीआइजी के नेतृत्व में हुई छापेमारी

कटिहार जिला के कुरसेला से अपहृत बच्ची स्पर्श को नेपाल के पथरी सनिचरे नगरपालिका के वार्ड संख्या एक स्थित रीता साह नामक महिला के घर से सकुशल बरामद कर लिया गया है.
फारबिसगंज /जोगबनी : कटिहार जिले के कुरसेला से गत तीन अगस्त को अपहृत लड़की को नेपाल से बरामद किया गया. अपहृत पांच वर्षीय स्पर्श अग्रवाल कुरसेला के पेट्रोल पंप मालिक भानु अग्रवाल की पुत्री है. स्पर्श उर्फ छवि को नेपाल पुलिस ने सूचना मिलने के मात्र 18 घंटे के अंदर सोमवार की अहले सुबह नेपाल के मोरंग जिला के पथरी सनिचरे से बरामद किया गया. उसे नेपाल पुलिस ने छापामारी कर सनिचरे के नगरपालिका वार्ड संख्या एक स्थित रीता साह नामक एक महिला के घर से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार नेपाल के मोरंग जिला डीआइजी केसराज घिमीरे के नेतृत्व में नेपाल पुलिस के आरआइसी की टीम ने मोरंग एवं सुनसरी जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बरामद किया.
स्पर्श अग्रवाल उर्फ छवि को सकुशल बरामद किया गया है. इस क्रम में पुलिस ने सुनसरी जिला के इनरवा वार्ड पांच निवासी दिनेश गुप्ता पिता सीता राम गुप्ता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दिनेश गुप्ता के पास से एक लिनेवो कंपनी का लैपटॉप, सैमसंग ग्लेक्सी जे-7 मोबाइल एवं चार सिम बरामद किया है़ बरामद सीम का नंबर 9814389791, 9852049371, 9811090129 एवं 9804009247 है़
अपहृत बच्ची की बरामदगी के बाद मोरंग के डीआइजी श्री घिमीरे ने पत्रकारों को बताया कि अपराधियों ने फुलकाहा के रास्ते बच्ची को नेपाल कप्तानगंज होते हुए लाया था. उसे नेपाल के अलग-अलग स्थानों पर रखा गया था़ उन्होंने बताया कि नेपाल पुलिस को जब बच्ची के अपहरण की सूचना मिली तो महज 18 घंटे में बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इधर सोमवार को कटिहार के एसपी डा सिद्धार्थ मोहन जैन, सुपौल के एसपी, कटिहार के डीएसपी लालबाबू यादव, फारबिसगंज डीएसपी अजीत कुमार सिंह, अनि अनूप कुमार, सुनील कुमार, सदानंद साह व अन्य पुलिस पदाधिकारी नेपाल पहुंचे़ बच्ची की मां सपना अग्रवाल, पिता भानु अग्रवाल के अलावा परिजन श्याम जी मोदी, सुशील अग्रवाल व अन्य भी नेपाल के मोरंग डीआइजी कार्यालय पहुंच गये हैं.
सनद रहे कि बच्ची के अपहरण के बाद अपराधी का टावर लोकेशन फारबिसगंज के आसपास मिलने के बाद से कटिहार एसपी श्री जैन एवं अररिया एसपी सुधीर कुमार पोरिका के नेतृत्व में कटिहार एवं अररिया की पुलिस भी लगातार फारबिसगंज सहित सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी. नेपाल पुलिस के भी संपर्क में थी़ बच्ची की बरामदगी के बाद दोनों जिला की पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
नेपाल मोरंग डीआइजी के नेतृत्व में नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर किया बरामद
बच्ची को मोरंग जिला के पथरी सनिचरी नगरपालिका
नेपाल पुलिस की आरआइसी पुलिस टीम ने महज 18 घंटे में किया बरामद
नेपाल मोरंग डीआइजी के नेतृत्व में नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर किया बरामद
बच्ची को मोरंग जिला के पथरी सनिचरी नगरपालिका
नेपाल पुलिस की आरआइसी पुलिस टीम ने महज 18 घंटे में किया बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें