17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8424 बोतल शराब बरामद, दो गिरफ्तार

मिनी ट्रक में ट्रांसफार्मर के अंदर छुपाकर हो रही थी अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब की तस्करी

नरपतगंज. रपतगंज-फारबिसगंज एनएच पर कॉलेज के समीप से पुलिस ने सोमवार की देर शाम मिनी ट्रक पर ट्रांसफार्मर के अंदर छुपाकर तस्करी की जा रही 8424 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने वाहन से गिरफ्तार तस्कर व चालक से गहन पूछताछ की. वहीं सूचना पर एसपी अमित रंजन नरपतगंज थाने पहुंचे व बरामद शराब की जांच करते हुए पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ की. दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के थाना केमरी निवासी नदीम अहमद पिता जीमल अहमद व उत्तराखंड के नैनीताल जिला के उधम सिंह नगर निवासी फरमान अली पिता फरजन अली है. वहीं एसपी अमित रंजन ने बताया कि अररिया जिले में शराब तस्करों पर पुलिस लगातार नकेल कसी जा रही है. 15 दिनों में 10 हजार लीटर से अधिक शराब की बरामदगी की गयी है व शराब के धंधे में संलिप्त दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उन्होंने बताया कि नरपतगंज थानाध्यक्ष व पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है. वहीं बताया कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है, शराब असम से लोड की गयी थी. गिरफ्तार आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश व एक उत्तराखंड का निवासी है. शराब कहां ले जायी जा रही थी व इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. मोबाइल जब्त कर इसकी जांच की जा रही है. मौके पर एसपी अमित रंजन, डीएसपी मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष कुमार विकास, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.

शराब के नशे में चार गिरफ्तार

कुर्साकांटा. सोनामनी गोदाम थाना पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर रजौला से शराब के नशे में हंगामा करते चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सोनामनी गोदाम नवीन कुमार ने बताया कि शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार लोगों डुमरिया वार्ड संख्या 04 निवासी अनिल सिंह पिता विष्णुदेव सिंह, सुनील सिंह पिता बिनोद सिंह, नरेश मंडल पिता मिट्ठन मंडल व सुनील मंडल पिता रतिचंद मंडल की अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में मेडिकल जांच करायी गयी. इसमें अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई. इसके बाद गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भिजवा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें