जोकीहाट प्रकरण: काला बिल्ला लगा कर डाॅक्टरों ने किया काम
अररिया : जिले के जोकीहाट अस्पताल में पिछले दिनों डाॅक्टरों के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर डाॅक्टरों की नाराजगी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही. घटना के बाद से ही जोकीहाट प्रखंड में पदस्थापित डाॅक्टर वहां डयूटी करना बंद कर चुके हैं. डाॅक्टरों की मानें तो उन्होंने सीएस कार्यालय में अपना योगदान कर […]
अररिया : जिले के जोकीहाट अस्पताल में पिछले दिनों डाॅक्टरों के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर डाॅक्टरों की नाराजगी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही. घटना के बाद से ही जोकीहाट प्रखंड में पदस्थापित डाॅक्टर वहां डयूटी करना बंद कर चुके हैं. डाॅक्टरों की मानें तो उन्होंने सीएस कार्यालय में अपना योगदान कर रखा है. इसी क्रम में जोकीहाट की घटना के विरोध में सरकारी डाॅक्टरों ने बुधवार को काला बिल्ला लगा कर अपनी ड्यूटी की. बताया गया कि ऐसा निर्णय राज्य भासा व आइएमए के आह्वान पर लिया गया. राज्य भर में डाॅक्टरों ने बुधवार को ऐसा ही किया.