देसी शराब के साथ तीन लोग िगरफ्तार

जब्त चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार महिला. उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के कर्मियों ने गुरुवार को सिमराहा थाना क्षेत्र के कुड़वा लक्ष्मीपुर सथांली टोला में छापामारी किया़ इस दौरान नौ लीटर चुलाई शराब, शराब बनाने के काम आने वाला 30 लीटर गुड़ का घोल, शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 4:57 AM

जब्त चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार महिला.

उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के कर्मियों ने गुरुवार को सिमराहा थाना क्षेत्र के कुड़वा लक्ष्मीपुर सथांली टोला में छापामारी किया़ इस दौरान नौ लीटर चुलाई शराब, शराब बनाने के काम आने वाला 30 लीटर गुड़ का घोल, शराब बनाने के काम आने वाला उपकरण जब्त किया़ जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक दिलीप राम ने बताया कि मंझली हेम्ब्रम, संझली हांसदा व कमल ऋषिदेव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़
बताया गया कि नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर मुसहरी टोला में भी छापामारी की गयी़ छापामारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक दिलीप राम, सअनि उत्पाद विष्णु देव यादव, उत्पाद सिपाही इन्द्रजीत कुमार, बौउअन मांझी, दिनेश दास, जितेंद्र कुमार, सैप बल, महिला बल व होमगार्ड जवान शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version