एक पियक्कड़ गिरफ्तार
अररिया : शराब पीकर पनार नदी के त्रिसुलिया घाट पर निर्माणाधीन पुल के समीप हंगामा करना एक पियक्कड़ को महंगा पड़ा. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार पियक्कड़ प्रदीप कुमार साह पिता सूर्यानंद साह रामपुर-मोहनपुर का रहने वाला है़ इस बाबत नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष […]
अररिया : शराब पीकर पनार नदी के त्रिसुलिया घाट पर निर्माणाधीन पुल के समीप हंगामा करना एक पियक्कड़ को महंगा पड़ा. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया़
गिरफ्तार पियक्कड़ प्रदीप कुमार साह पिता सूर्यानंद साह रामपुर-मोहनपुर का रहने वाला है़ इस बाबत नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि शराब पी कर पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से प्रदीप साह झगड़ा कर रहा था़
इसी बीच किसी ने इसकी सूचना नगर थाना को दी़ त्वरित कार्रवाई करते हुए टाइगर मोबाइल जवान संजय, खालिक, गौरी शंकर ने इसे दबोच लिया़ मेडिकल जांच कराने के बाद कांड दर्ज कर उत्पाद अधिनियम की धारा 53 – 6 के तहत इसे जेल भेज दिया गया़