चार पुलिस अवर निरीक्षक को मिली प्रोन्नति
अररिया : जिले में पदस्थापित चार पुलिस अवर निरीक्षक को विभाग ने पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है़ इस बाबत पुलिस महानिदेशक पटना के ज्ञापांक 2363-पी के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक अधिसूचना जारी किया है़ 12 अगस्त को जारी अधिसूचना में जिले के सिमराहा थानाध्यक्ष पुअनि राजीव कुमार का प्रोन्नति के साथ मुजफ्फरपुर […]
अररिया : जिले में पदस्थापित चार पुलिस अवर निरीक्षक को विभाग ने पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है़ इस बाबत पुलिस महानिदेशक पटना के ज्ञापांक 2363-पी के आदेश पर पुलिस महानिरीक्षक अधिसूचना जारी किया है़ 12 अगस्त को जारी अधिसूचना में जिले के सिमराहा थानाध्यक्ष पुअनि राजीव कुमार का प्रोन्नति के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस परिक्षेत्र, हिंदी शाखा में कार्यरत प्रमोद कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर परिक्षेत्र में योगदान देने का आदेश दिया गया है, जबकि एससीएसटी थानाध्यक्ष पुअनि प्रदीप कुमार पासवान को प्रोन्नति देते हुए विशेष शाखा, पटना में योगदान का निर्देश दिया गया है़ पुअनि अजय कुमार लाइन बाबू को दरभंगा पुलिस परिक्षेत्र में योगदान देने का आदेश दिया गया है़ इसकी पुष्टि एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने भी की.