7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन ने किया क्विज का आयोजन

अररिया : जिला प्रशासन द्वारा रविवार को आयोजित क्विज प्रतियोगिता के फाइनल में मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने पहला स्थान प्राप्त किया. टाउन हॉल में आयोजित क्विज की खास बात ये रही कि जहां इसमें आडियो विजुअल उपकरणों का इस्तेमाल भी हुआ. वहीं क्विज मास्टर की भूमिका में नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश […]

अररिया : जिला प्रशासन द्वारा रविवार को आयोजित क्विज प्रतियोगिता के फाइनल में मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने पहला स्थान प्राप्त किया. टाउन हॉल में आयोजित क्विज की खास बात ये रही कि जहां इसमें आडियो विजुअल उपकरणों का इस्तेमाल भी हुआ.

वहीं क्विज मास्टर की भूमिका में नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार व जिला योजना पदाधिकारी पीके झा नजर आये. स्कोरर की भूमिका में शिक्षक एसएच मासूम थे. डीएम हिमांशु शर्मा भी बच्चों की हौसला आफजाई करते रहे. जानकारी के अनुसार क्विज के एलिमिनेशन राउंड में अलग अलग स्कूलों की कुल आठ टीमों का चयन हुआ था. वहीं रविवार को आठ टीमों के बीच हुए मुकाबले में सबसे अधिक 105 अंक के साथ मोहिनी देवी स्कूल की टीम अव्वल रही. इस टीम में दीपक कुमार, केशव झा, रविकर रवि व प्रेमजीत कुमार शामिल थे.

65 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहने वाली आदर्श मवि ककोड़वा की टीम में हसनैन शिबली, रजी अहमद, मो वलीउल्लाह व शहबाज आलम शामिल थे. जबकि तीसरे स्थान व 45 अंक लाने वाली बालिका उवि की टीम में सिमरन कौर, कुमारी स्नेहा, जूही कुमारी व मृगाक्षी राय शामिल थीं. क्विज में आजाद एकेडमी, एपीएस, एमजीएस उवि आरएस, आइडियल पब्लिक स्कूल व उवि अररिया की टीमें शामिल थीं. डीएम श्री शर्मा सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकानाएं दीं. मौके पर एसडीओ संजय कुमार, डीइओ डा फैयाजुर रहमान, डीपीओ मनोज कुमार व गोपीकांत मिश्रा, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, प्राचार्य प्रो बासुकी नाथ झा, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस, गुलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें