नप के सहायक सहित तीन लोग गिरफ्तार

जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय छापामारी दल ने मंगलवार की रात फारबिसगंज के मुख्य बस पड़ाव सुभाष चौक के समीप छापामारी कर अवैध रूप से भारी वाहनों से रंगदारी स्वरूप राशि वसूलते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वसूली कर्ता ने स्वीकारी नप की सहभागिता गिरफ्तार दोनों लोगों के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 8:17 AM
जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय छापामारी दल ने मंगलवार की रात फारबिसगंज के मुख्य बस पड़ाव सुभाष चौक के समीप छापामारी कर अवैध रूप से भारी वाहनों से रंगदारी स्वरूप राशि वसूलते दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार वसूली कर्ता ने स्वीकारी नप की सहभागिता
गिरफ्तार दोनों लोगों के पास से बरामद नप की वसूली रसीद की संख्या एक जैसा ही रहने से फैली सनसनी
फारबिसगंज : छापामारी दल ने दोनों लोगों के पास से वसूली करने वाला दो जिल्द भी बरामद किया है़ इधर जिलास्तरीय छापामारी दल द्वारा गिरफ्तार किये गये किशोर झा पिता देवानंद झा वार्ड संख्या 13 एवं मो मोजीब पिता स्वर्गीय अब्दुल शकूर वार्ड संख्या 13 फारबिसगंज के बयान पर पुलिस ने नप के सहायक कामाख्या नारायण सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है़
इस मामले में गिरफ्तार तीनों लोगों के खिलाफ नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुमन कुमार के पत्रांक 698 दिनांक 16 अगस्त 16 के आलोक में तीन लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 384, 420,120 बी, 34 के तहत कांड संख्या 424/16 दर्ज किया गया. तीनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है़ दिये गये आवेदन में ईओ ने कहा है कि मंगलवार की रात्रि जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय छापामारी दल ने सुभाष चौक, मुख्य बस पड़ाव के पास छापामारी की तो बस पड़ाव पर ट्रकों से अवैध राशि वसूल कर रहे किशोर झा व मो मोजीब को गिरफ्तार किया गया. छापामारी दल ने किशोर झा के पास से 2550 रूपये नगद एवं मोबाइल तथा एक रसीद का जिल्द व मो मोजीब के पास से 4340 रुपये नगद, एक मोबाइल तथा रसीद का एक जिल्द बरामद किया गया.
दोनों के पास से जो रसीद बरामद हुआ है उसकी संख्या 4801 से 4900 तक है़ गिरफ्तार दोनों लोगों ने नप सहायक कामख्या नारायण सिंह पर अवैध वसूली कराने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि बस पड़ाव के नाम पर ट्रकों से अवैध वसूली का यह गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था़
छापामारी की नहीं लग पायी किसी को भनक : फारबिसगंज नप के सुभाष चौक मुख्य बस पड़ाव पर मंगलवार की रात जब डीएम ने जिला से टीम का गठन कर छापामारी के लिए फारबिसगंज भेजा तो इसकी भनक यहां के स्थानीय पदाधिकारियों तक को नहीं लग पायी थी.
जानकारी अनुसार जिला स्तरीय छापामारी दल में अररिया नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार को एक टीम के नेतृत्व करने का जिम्मा सौंपा गया था. डीएम ने इसे अति गोपनीय रखने का निर्देश टीम के सदस्यों को दी थी. फारबिसगंज थाना को भी इस छापामारी की सूचना नहीं दी गयी. टीम में शामिल अररिया नगर थाना की पुलिस को भी सिविल ड्रेस में रखा गया था.
इस छापामारी के लिए जिला से चार टीमें गठित की गयी थीं. जानकारी अनुसार छापामारी दल में डीएसओ अशोक कुमार मंडल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शंभु प्रसाद, अररिया नप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, अररिया नगर थाना के अनि प्रमोद कुमार, टाइगर मोबाइल जवान नवीन, खालिद, संजय, गौरी शंकर सहित आदि पुलिस बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version