पांच महिला अपराधी गिरफ्तार

अररिया : महिला चोर गिरोह के उद्भेदन से आम-अवाम अवाक रह गया है़ फारबिसगंज व पूर्णिया की इन महिलाओं ने चोरी के सामानों को शहर के गोढ़ी चौक स्थित एक कबाड़ी में बेचने की बात भी स्वीकारी़ इस बाबत एसएसबी 28वीं बटालियन के निरीक्षक अनिल कुमार के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 8:18 AM
अररिया : महिला चोर गिरोह के उद्भेदन से आम-अवाम अवाक रह गया है़ फारबिसगंज व पूर्णिया की इन महिलाओं ने चोरी के सामानों को शहर के गोढ़ी चौक स्थित एक कबाड़ी में बेचने की बात भी स्वीकारी़ इस बाबत एसएसबी 28वीं बटालियन के निरीक्षक अनिल कुमार के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
कैसे हुआ उद्भेदन
मंगलवार के दिन लगभग दो बजे एसएसबी 28वीं बटालियन कैंपस में एसएसबी जवान ड्यूटी पर थे. इस बीच जवानों ने देखा कि तीन महिला गोदाम में घुसी़ बिना देरी किये जवानों ने तीनों महिला को दबोच लिया़ पता चला कि तीनों चोरी की नीयत से गोदाम में घुसी थी.
एसएसबी ने तीनों महिला को हिरासत में लेकर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. नगर थाना पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो गिरोह की दो और महिलाओं का नाम सामने आया़ उन दोनों महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया़ गिरफ्तार महिला की निशानदेही पर गोढ़ी चौक स्थित मो याकूब के कबाड़ीखाना से दो मोटर व दो चापाकल हेड, लोहा का रिंग बरामद किया गया. पुलिस के पूछताछ में कुछ ऐसे भी तथ्य सामने आये जिसका खुलासा करने से पुलिस ने परहेज किया.
एसएसबी गोदाम से चोरी किये गये सामान
डेल पॉवर की सेकेंडरी बैटरी, मेट डिजाइन की बैटरी, ड्राई लाइट बैटरी, ड्राई लाइट बैटरी प्लेट, सोलर बैटरी, जुगनू लाइट बैटरी
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
आशा देवी पिता लोहरी ऋषिदेव, खुश्कीबाग, पूर्णिया
रूखसाना पिता स्वर्गीय इलियास, बागीचा चौक, फारबिसगंज
नसीमा खातून पिता आफताव, खुश्कीबाग, पूर्णिया
गिरफ्तार सभी महिला अपराधियों ने अपना अस्थायी आवास गोढ़ी चौक अररिया बताया, जहां रहकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करती थी़ समझा जाता है कि इस गिरोह के साथ कुछ पुरुष अपराधी भी शामिल है़ं
कबाड़ी मालिक की होगी िगरफ्तारी
रंगेहाथ चोरी करते पकड़ी गयी महिलाओं में से दो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, जबकि तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि फरार कबाड़ी मालिक याकूब मियां को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है़ बहरहाल इन महिला अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की चर्चा मात्र से शहर के लोग हैरान हैं.
रमेशकांत चौधरी, नगर थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version