17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत कर्मी व जेई ने एक-दूसरे पर दर्ज करायी प्राथमिकी

अररिया : विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र अररिया में कार्यरत बटन-पट-चालक पलट ठाकुर व कनीय अभियंता कुणाल कुमार के बीच शुक्रवार की रात हुए गाली-गलौज व मारपीट को ले दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ नगर थाना कांड संख्या 542/16 में पलट ठाकुर ने कहा कि संतोष झा व श्यामल घोष शर्ट डाउन […]

अररिया : विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र अररिया में कार्यरत बटन-पट-चालक पलट ठाकुर व कनीय अभियंता कुणाल कुमार के बीच शुक्रवार की रात हुए गाली-गलौज व मारपीट को ले दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ नगर थाना कांड संख्या 542/16 में पलट ठाकुर ने कहा कि संतोष झा व श्यामल घोष शर्ट डाउन लेकर रात के ग्यारह बजे काम कर रहे थे. इसी बीच जेई कुणाल लाइन देने को कह कर रहे थे़ संतोष झा, श्यामल घोष का वास्ता देकर लाइन देने से इनकार किया़

वे आये व गाली गालौज करते हुए मारपीट करने लगे़ सूचना देने पर सहायक अभियंता भी आये. उनके सामने भी गाली गलौज करने से जेई ने परहेज नहीं किया़ मारपीट में चोटिल होने का उल्लेख किया गया है़ वहीं जेई कुणाल कुमार के आवेदन पर दर्ज नगर थाना में कांड संख्या 543/16 में कहा गया है कि जब बेवजह विद्युत आपूर्ति बाधित रखने की बात पूछा व लाइन चालू करने को कहा तो पलट ठाकुर बहस करते-करते गाली-गलौज करते हुए हाथापायी पर उतर आया़ लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा़ इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने रमेश कांत चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ अनुसंधान शुरू है़ सच्चाई सामने आ जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें