भूविवाद को लेकर तलवार से प्रहार कर किया जख्मी
अररिया : पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर रविवार की शाम सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव के मंगलवारी पुल के समीप नामजदों ने एक व्यक्ति पर तलवार से प्रहार कर जान लेवा हमला कर दिया़ जख्मी व्यक्ति श्याम देव मंडल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ सोमवार को नगर […]
अररिया : पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर रविवार की शाम सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव के मंगलवारी पुल के समीप नामजदों ने एक व्यक्ति पर तलवार से प्रहार कर जान लेवा हमला कर दिया़ जख्मी व्यक्ति श्याम देव मंडल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़
सोमवार को नगर थाना पुलिस ने उसका फर्द बयान लेकर सिमराहा थाना क्षेत्र भेज दिया़ पीड़ित ने कहा कि नामजद बुचा नंद मंडल, रविंद्र मंडल, देविन मंडल, रूपेश मडंल व अज्ञात अन्य ने रविवार की शाम मगंलीवारी पुल के पास घेर कर मारपीट की. तलवार से प्रहार कर जख्मी कर दिया़ साइकिल में रखा सामान लूट लिया़ शोर मचाने पर आस-पास के लोग आये. घर पर सूचना दी, तब जख्मी हालत में सदर अस्पताल लाया है़