कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर में 85 लोगों की हुई जांच
85 मरीजों का कैंसर रोग स्क्रीनिंग जांच की गयी, जिसमें तीन मरीज सस्पेक्टेड निकला
परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गीतवास स्थित एपीएचसी में सीएस केके कश्यप की अध्यक्षता में कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डीपीएम संतोष कुमार, एपीएचसी प्रभारी डॉ तारिक जमाल, डॉ शायना आलम, विष्णु शर्मा, पटेल, सुप्रिया सुमन, बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा, बीसीएम वसीम रेजा आदि के मौजूदगी में कुल 85 मरीजों का कैंसर रोग स्क्रीनिंग जांच की गयी, जिसमें तीन मरीज सस्पेक्टेड निकला. तीनों मरीज को बेहतर जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजे जाने की बात डॉ तारिक जमाल ने कही. इधर, रानीगंज रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि कैंसर रोग स्क्रीनिंग जांच शिविर चार जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर अपने-अपने जांच करवा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है