जिद्द के आगे हारे परिजन, प्रेमी युगल का कराया विवाह

अररिया : साल भर से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी युगल ने गुरुवार को परिजनों की सहमति के बाद स्थानीय काली मंदिर में विवाह के बंधन में बंध गये. दो दिनों से चल रहे इस फैमिली ड्रामा का अंत परिवार परामर्श केंद्र के हस्तक्षेप व दोनों युगल जोड़ी के परिजनों के समझाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 6:25 AM

अररिया : साल भर से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद प्रेमी युगल ने गुरुवार को परिजनों की सहमति के बाद स्थानीय काली मंदिर में विवाह के बंधन में बंध गये. दो दिनों से चल रहे इस फैमिली ड्रामा का अंत परिवार परामर्श केंद्र के हस्तक्षेप व दोनों युगल जोड़ी के परिजनों के समझाने के बाद संपन्न हुआ.

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य संजय अकेला व साकेत श्रीवास्तव, हड़ियाबाड़ा पंचायत के सरपंच अफरोज आलम, बांसबाड़ी पंचायत के सरपंच मो इसलाम के दिन भर के अथक प्रयास के बाद दोनों प्रेमी युगल का विवाह कार्य संपन्न कराया जा सका. इस संबंध में जानकारी अनुसार बांसबाड़ी निवासी दिनेश मंडल का पुत्र संतोष मंडल का प्रेम प्रसंग पिछले एक वर्ष से अपने भाई की साली गरगद्दी निवासी रामानंद मंडल की पुत्री खुशबू कुमारी से चल रहा था. परिजनों के दबाव के कारण प्रेमी युगल ने घर से भाग कर बुधवार को शादी किये जाने को ले शपथ पत्र बनाया था.

सूचना पाकर दोनों के परिजन उग्र हो गये. दोनों परिवारों ने नगर थाना पहुंच कर इस मामले की जानकारी दी. थानाध्यक्ष रामाकांत चौधरी द्वारा युगल जोड़ी को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया. इधर परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य संजय अकेला व साकेत श्रीवास्तव के समझाने के बाद दोनों के परिजन माने व स्थानीय काली मंदिर में दोनों का विवाह संपन्न कराया गया.

Next Article

Exit mobile version