उत्पाद विभाग को मिले पांच नये बाइक

अररिया : मद्य निषेद्य अभियान के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा जिला उत्पाद कार्यालय को पांच नये बाइक दिये गये हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि 150 सीसी की पांच बाइक को गश्ती के लिए दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 6:27 AM

अररिया : मद्य निषेद्य अभियान के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा जिला उत्पाद कार्यालय को पांच नये बाइक दिये गये हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि 150 सीसी की पांच बाइक को गश्ती के लिए दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इन वाहनों को चलाने के लिए प्रशिक्षित जवान भी उत्पाद विभाग को दिये जायेंगे, जो विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर शराबबंदी पर नकेल कसने का काम करेगा.

नये कानून से नशा के सौदागरों में होगा भय
इस नये कानून के लागू होने से अब नशे के सौदागारों को शराब समेत वाहन के क्षति का सामना करना पड़ेगा. इससे शराब के धंधेबाजों से लेकर नशा कर वाहन की सवारी करने वालों में भय व्याप्त होगा. नयी उत्पाद नीति के कानून लागू करने के पीछे सरकार की यह मंशा नहीं है कि लोगों को परेशान किया जाये.
उन्होंने बताया कि सरकार मद्य निषेद्य को बिहार में सफलतावूर्पक लागू करने को लेकर ही ऐसे कानून बना रही है. इससे आम लोगों को फायदा पहुंचना लाजिमी है.
लाला अजय कुमार सुमन, उत्पाद अधीक्षक, अररिया

Next Article

Exit mobile version