काम में बाधा डालने का प्रयास
अररिया : प्रखंड के आरटीपीएस कार्यालय में हुई घटना के बाबत पूछे जाने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि मामला सरकारी काम में बाधा डालने का है. उन्होंने बताया कि डीएम को पिछले कुछ समय से आरटीपीएस कार्यालय में बढ़ती बिचौलियागिरी की शिकायतें मिल रही थी. इसी मामले की जांच का […]
अररिया : प्रखंड के आरटीपीएस कार्यालय में हुई घटना के बाबत पूछे जाने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने कहा कि मामला सरकारी काम में बाधा डालने का है. उन्होंने बताया कि डीएम को पिछले कुछ समय से आरटीपीएस कार्यालय में बढ़ती बिचौलियागिरी की शिकायतें मिल रही थी. इसी मामले की जांच का निर्देश डीएम ने दिया था. उन्होंने कहा कि अपराह्न लगभग चार बजे जब वे निरीक्षण के लिए पहुंचे तो कार्यालय का दरवाजा बंद पाया.
कुछ युवक बाहर बैठे प्रमाण पत्र वितरण की प्रतीक्षा कर रहे थे. वहीं कार्यालय का दरवाजा खुलवाने पर वहां काफी सारे लोग तरह-तरह के कागजात के साथ मिले. पता चला कि वहां कार्यालय में मौजूद कोई भी व्यक्ति अंचल या प्रखंड का कर्मी नहीं था. सारे अनाधिकृत लोग थे. उन्होंने बताया कि अधिकारियों के पहुंचते ही एक को छोड़ बाकी अन्य लोग बाहर निकल गये. वहां मौजूद एक शख्स ने सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया.