गणेश पूजा को ले तैयारी अंतिम चरण में

बहादुरगंज. गणेश चतुर्दशी के उपलक्ष्य पर लोहागाड़ा हाट स्थित शिव मंदिर परिसर में 5, 6 एवं 7 सितंबर को श्रीश्री 108 गणेश पूजा समारोह का भव्य आयोजन होगा़ धार्मिक समारोह आयोजन को लेकर सभी तैयारी अंतिम चरण में है़ इ सके लिए भव्य पंडाल परिसर व पूजा स्थली का निर्माण कार्य जारी है़ आयोजन कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

बहादुरगंज. गणेश चतुर्दशी के उपलक्ष्य पर लोहागाड़ा हाट स्थित शिव मंदिर परिसर में 5, 6 एवं 7 सितंबर को श्रीश्री 108 गणेश पूजा समारोह का भव्य आयोजन होगा़ धार्मिक समारोह आयोजन को लेकर सभी तैयारी अंतिम चरण में है़ इ सके लिए भव्य पंडाल परिसर व पूजा स्थली का निर्माण कार्य जारी है़

आयोजन कमेटी के आनंदी कर्मकार व प्रदीप साहा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान गणेश की प्रतिमा को प्रमाण प्रतिष्ठा प्रदान किया जायेगा एवं मौके पर ही पूजा अर्चना, स्तुति विनती व हवन कार्य शुरू हो सकेगा़ इससे पहले आयोजन कमेटी के पदाधिकारी मंजय साहा, श्रवण कुमार, संतोष सीताराम, दीपक, राज कुमार, मोहन साहा, भरत कर्मकार, अनुज कर्मकार, गुलाब व संजय साहा सहित दर्जन भर युवा धर्मप्रेमी सहारोह के सफल संचालन में जुट गये है़ं

Next Article

Exit mobile version