सीपीआइएम के कार्यकर्ताओं ने पौआखाली-डेरामारी सड़क को घंटों किया जाम

पौआखाली. ट्रेड यूनियनों की एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल का असर जिले के पौआखाली थानाक्षेत्र में भी देखने को मिला. यहां सीपीआइएम की जिला कमेटी के आह्वान पर स्थानीय कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं की फौज मजदूर नेता शंकर बहादुर की अगुवाई में एलआरपी डाकबंगला चौक पर एकत्र होकर शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई और पौआखाली-डेरामारी सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

पौआखाली. ट्रेड यूनियनों की एकदिवसीय देशव्यापी हड़ताल का असर जिले के पौआखाली थानाक्षेत्र में भी देखने को मिला. यहां सीपीआइएम की जिला कमेटी के आह्वान पर स्थानीय कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं की फौज मजदूर नेता शंकर बहादुर की अगुवाई में एलआरपी डाकबंगला चौक पर एकत्र होकर शनिवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 327ई और पौआखाली-डेरामारी सड़क मार्ग को घंटों जाम कर यातायात को बाधित रखा.

इस दौरान सिलीगुड़ी-अररिया की ओर से आने-जाने वाली तमाम वाहनों की कतार घंटों सड़क के किनारे खड़ी रही. सड़क जाम की वजह से राहगीरों को दिक्कतें भी पेश आयी. इस दौरान बंद समर्थकों से कुछ एक लोगों की नोंक-झोंक के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम जाम स्थल पहुंच कर बंद समर्थकों से जाम हटाने का अनुरोध किया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष महफूज आलम ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए बंद समर्थकों से बातचीत कर अपील करते हुए जाम को वापस हटवा लिया. इस बंद अभियान में मनोदेवी, ठाकुर मरांडी, लखन मुर्मू, सुनील मुर्मू, ताला बिसरा, हर सिंह, बुधन हेम्ब्रम, सुरेश टुडु, बाबूलाल उरांव, अलाउद्दीन, दिलदार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version