कुख्यात अपराधी जुल्फी गिरफ्तार
दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल व दो मोबाइल भी पुलिस ने किया जब्त फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने कुख्यात आरोपी नेहाल उर्फ जुल्फी व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार आरोपी में काली मेला रोड जुम्मन चौक निवासी कुख्यात अपराधी जुल्फी पिता नूर मोहम्मद और एक अन्य युवक बिरवान चौक […]
दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल व दो मोबाइल भी पुलिस ने किया जब्त
फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने कुख्यात आरोपी नेहाल उर्फ जुल्फी व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार आरोपी में काली मेला रोड जुम्मन चौक निवासी कुख्यात अपराधी जुल्फी पिता नूर मोहम्मद और एक अन्य युवक बिरवान चौक निवासी मो नसर पिता कलीमुद्दीन शामिल है. जुल्फी को पुलिस ने शहर के सुभाष चौक के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता पायी तो दूसरे आरोपी नसर को पुलिस ने शहर के ली अकादमी के समीप से गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार जुल्फी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,
दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल सेट जब्त किया है. गिरफ्तारी के बाद डीएसपी अजित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने उक्त दोनों अपराधी से गहन पूछताछ की. इसके उपरांत थानाघ्यक्ष श्री साहा ने बताया कि कुख्यात नेहाल उर्फ जुल्फी की तलाश पुलिस को लाडला को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल करने सहित जुम्मन चौक के एक मुर्गा व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में थी.