हत्याकांड में दो को मिली उम्रकैद
दोनों पर दस हजार का जुर्माना भी लगाया कमलेश्वरी यादव की 2015 में हुई थी हत्या अररिया :स्थानीय व्यवहार न्यायालय के चुतर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मिश्रा ने हत्या के मामले में दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोनों ही नरपतगंज पलासी के निवासी हैं. न्यायालय ने दोनों को दस […]
दोनों पर दस हजार का जुर्माना भी लगाया
कमलेश्वरी यादव की 2015 में हुई थी हत्या
अररिया :स्थानीय व्यवहार न्यायालय के चुतर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मिश्रा ने हत्या के मामले में दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. दोनों ही नरपतगंज पलासी के निवासी हैं. न्यायालय ने दोनों को दस हजार का जुर्माना भी किया है.
जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर एक साल का अतिरिक्त सजा भुगतने का भी आदेश हुआ है. बताया जाता है कि सात फरवरी 2015 को करीब छह बजे शाम को पलासी नहर के पूर्वी छोर पर एनएच 57 के उत्तर साइड में आराेपियों ने सूचिका विभा देवी के पति कमलेश्वरी यादव की हत्या साजिश रच कर पिस्टल से गोली मारकर कर दी थी. विभा देवी पलासी गांव के वार्ड संख्या छह की रहने वाली है.