दो अपराधियों को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
जोकीहाट : थाना क्षेत्र के काकन चौक के समीप रात्रि गश्ती के दौरान हथियार के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. हालांकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. जानकारी अनुसार अररिया- बहादुरगंज पथ पर पुलिस मंगलवार की रात थानाध्यक्ष मो जनीफुद्दीन के नेतृत्व में गश्ती कर रही थी. इस दौरान काकन चौक […]
जोकीहाट : थाना क्षेत्र के काकन चौक के समीप रात्रि गश्ती के दौरान हथियार के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. हालांकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. जानकारी अनुसार अररिया- बहादुरगंज पथ पर पुलिस मंगलवार की रात थानाध्यक्ष मो जनीफुद्दीन के नेतृत्व में गश्ती कर रही थी. इस दौरान काकन चौक के समीप दो बाइक के साथ चार लोग नजर आये. पुलिस की गाड़ी को देखकर चारों भागने लगे. थानाध्यक्ष ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को पकड़ लिया. दोनों के पास से एक पिस्टल, तीन गोली व दूसरे के कमर से एक नकली पिस्टल बरामद हुआ. इसके साथ ही दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग गये. गिरफ्तार दोनों अपराधी असदुल्लाह व हारूण थाना पलासी के कुजरी गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया हारूण कुख्यात अपराधी है.