स्नान करने के क्रम में डोंक नदी में डूबा युवक

पोठिया : प्रखंड क्षेत्र के बुधरा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 आमबाड़ी के एक 20 वर्षीय युवक बरनार्ड किस्कू पीता सराई किस्कू बीते गुरुवार को दैनिक मजदूरी कर संध्या करीब 5 बजे अपने घर के निकट डोक नदी घाट पर स्नान करने हेतु आया. जहां पूर्व से दो छोटे-छोटे बच्चे नहा रहे थे और बरनार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 12:00 AM

पोठिया : प्रखंड क्षेत्र के बुधरा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 आमबाड़ी के एक 20 वर्षीय युवक बरनार्ड किस्कू पीता सराई किस्कू बीते गुरुवार को दैनिक मजदूरी कर संध्या करीब 5 बजे अपने घर के निकट डोक नदी घाट पर स्नान करने हेतु आया. जहां पूर्व से दो छोटे-छोटे बच्चे नहा रहे थे और बरनार्ड भी नहाने लगा. नहाते-नहाते वह गहरे पानी में चला गया. जिस पर स्नान कर रहे बच्चे उसे डूबते देख जोर-जोर से चिल्लाने लगे. जिस पर दर्जनों ग्रामीण नदी में कूदे पर उक्त युवक का कहीं आता-पता नहीं चला.

शुक्रवार को पोठिया सीओ समीर कुमार, थानाप्रभारी मनु प्रसाद भी मौके पर पहुंच काफी छानबीन की पर सफलता नहीं मिली. उधर पानी डूबने की खबर से बरनार्ड किस्कू के बड़े भाई गोपाल का रो-रो कर बुरा हाल है. मुखिया प्रतिनिधि संजय उपाध्याय मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया.

Next Article

Exit mobile version