48 घंटे के बाद भी अपहृता का नहीं मिला सुराग

दिघलबैंक : 48 घंटे बीत जाने के बाद भी गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के फुलगाछी अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने में गंधर्वडांगा पुलिस विफल रही है़ गंधर्वडांगा थाना प्रभारी हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे है़ं इस मामले की जाचं में पुलिस सूत्रों ने बताया कि गायब युवती नाजिया प्रवीण का निकाह गांव के ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 12:00 AM

दिघलबैंक : 48 घंटे बीत जाने के बाद भी गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के फुलगाछी अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने में गंधर्वडांगा पुलिस विफल रही है़ गंधर्वडांगा थाना प्रभारी हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रहे है़ं इस मामले की जाचं में पुलिस सूत्रों ने बताया कि गायब युवती नाजिया प्रवीण का निकाह गांव के ही फैयाज आलम नामक व्यक्ति से हुआ था़ पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है़ लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है़ वहीं पीड़ित परिवार अपहृत युवती का कोई पता अब तक नहीं चलने से कई तरह की आशंका मन में उठ रही है. थाना प्रभारी रहमान अंसारी ने बताया कि पुलिस इस मामले गंभीरता से लिया है.बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version