अफवाहों पर न दें ध्यान

कुर्साकांटा : बकरीद पर्व को ले कुर्साकांटा थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद पर्व शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 12:00 AM

कुर्साकांटा : बकरीद पर्व को ले कुर्साकांटा थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद पर्व शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसमें सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें, ताकि सामाजिक भाईचारा कायम रखी जा सके.

बैठक में बीडीओ बीणा कुमारी, अंचलाधिकारी विरेन्द्र सिंह, सअनि सुरेन्द्र सिंह, प्रणव कुमार गुप्ता, सौरगांव मुखिया चंद्रानंद मंडल, उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, लक्ष्मीपुर मुखिया ललन कुमार ततमा, प्रमोद कुमार मंडल, पंकज कुमार झा, जीतेंद्र गोस्वामी, विकास कुमार, मुरली गुप्ता, मो नबीहसन, सूर्यानंद मिश्र, विनोद कुमार झा, प्रकाश यादव व अन्य मौजूद थे. ताराबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार बकरीद पर्व को ले बैरगाछी ओपी परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि व दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता ओपी अध्य्क्ष राकेश प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनायें. एकता व सद्भावना बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया एजाज अहमद, ज़ियाउल्लाह, मुखिया अदरनाथ सिंह, सरपंच रविन्द्र नाथ मंडल, वसिकुर्र रहमान, मुखिया वसिकुर्र रहमान, पंसस इसरायल, अब्दुल रज्जाक, समीम, सीताराम सिंह, प्रकाश मंडल, रामानंद दास उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version