नदियों का जल स्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा

मौसम . जिले में मूसलधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित, घरों में दुबके रहे लोग सितंबर माह में बारिश का रिकार्ड अब तक बेहतर रहा है. औसत से ज्यादा बारिश की उम्मीद जतायी जा रही है. अररिया : सोमवार की सुबह जिले भर में हुई मूसलधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 6:52 AM

मौसम . जिले में मूसलधार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित, घरों में दुबके रहे लोग

सितंबर माह में बारिश का रिकार्ड अब तक बेहतर रहा है. औसत से ज्यादा बारिश की उम्मीद जतायी जा रही है.
अररिया : सोमवार की सुबह जिले भर में हुई मूसलधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा. रविवार देर रात से मूसलधार बारिश का सिलसिला सोमवार देर दोपहर तक जारी रहा. इस दौरान जिले भर में रिकार्ड बारिश दर्ज की गयी. बारिश के कारण शहर व ग्रामीण इलाके की सड़कों पर दिन भर वीरानी छायी रही. कामकाजी लोग भी देर दोपहर बारिश बंद होने तक अपने घरों में दुबके रहे. इस वजह से सरकारी व निजी कार्यालय ही नहीं शहर की व्यावसायिक दुकानें भी देर तक बंद पड़ी रही. हालांकि दोपहर बाद मौसम थोड़ा साफ जरूर हुआ.
लेकिन आसमान में घुमड़ते काले बादल कब बारिश का शक्ल ले ले इसे लेकर लोग चिंतित व परेशान रहे. जिले भर में हुई मूसलधार बारिश के कारण एक बार फिर जिले के छोटे-मोटे सभी जलाशय व मुख्य नदियों के जल स्तर में भारी वृद्धि की खबर है. इतना ही नहीं बारिश के इस कदर जारी रहने पर जिले में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
सोमवार को 72.07 एमएम हुई बारिश
सोमवार को जिले में रिकार्ड बारिश हुई. जिले भर में औसतन 72.02 प्रतिशत बारिश होने की सूचना है. जिले के भरगामा, अररिया, नरपतगंज, रानीगंज प्रखंड में भारी बारिश की खबर है. इसमें भरगामा में सबसे ज्यादा 133 एमएम, नरपतगंज में 110 एमएम, अररिया 126 एमएम व रानीगंज में 103 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इस लिहाज से फारबिसगंज, जोकीहाट, पलासी, सिकटी व कुर्साकांटा प्रखंड में काफी कम बारिश हुई. कुर्साकांटा में महज 10 एमएम बारिश ही हुई इसके अलावा पलासी दूसरा सबसे कम बारिश वाला प्रखंड रहा. यहां 20 एमएम बारिश की सूचना है. फारबिसगंज में 50 एमएम, जोकीहाट में 46 एमएम, सिकटी में 48 एमएम बारिश दर्ज की गयी है.
बारिश ने तोड़ा रिकार्ड
जुलाई में औसत से ज्यादा बारिश के बाद सितंबर माह भी बारिश के लिहाज से जिले वाषियों के लिये अब तक काफी बेहतर रहा है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश कुमार के मुताबिक सितंबर में जिले का सामान्य वर्षापात 268 एमएम का रहा है. सोमवार की सुबह हुई मुसलाधार बारिश के बाद जिले में अब तक औसत 190.02 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है. जो औसत का 70.87 प्रतिशत है. डीएसओ के मुताबिक पिछले तीन दिनों के अंदर जिले में भर में जम कर बारिश हुई है. इसमें आठ सितंबर को 87.67 एमएम, नौ सितंबर को 5.84 एमएम, दस सितंबर को 3.53 एमएए, 11 सितंबर को 20.91 एमएम व 12 सितंबर को 72.07 एमएम बारिश जिले भर में दर्ज की गई है. ऐसे में जुलाई की तरह इस माह भी जिले में औसत से ज्यादा बारिश की संभावना काफी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version