अररिया : वज्रपात से पिता-पुत्र की मौत

सिमराहा (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के ओराही पूरब पंचायत के वार्ड संख्या एक में शुक्रवार की देर रात वज्रपात की चपेट में आने से पिता व पुत्र की मौत हो गयी. सूचना पर शनिवार की सुबह सीओ विष्णुदेव सिंह व सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व पुलिस ने शव को अपने कब्जे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 6:34 AM

सिमराहा (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के ओराही पूरब पंचायत के वार्ड संख्या एक में शुक्रवार की देर रात वज्रपात की चपेट में आने से पिता व पुत्र की मौत हो गयी. सूचना पर शनिवार की सुबह सीओ विष्णुदेव सिंह व सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर घटना के बाद से परिजनों समेत पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. अररिया स्थित एक प्लाय मिल से काम कर दोनों पिता-पुत्र करीब दस बजे रात को

अररिया : वज्रपात से…
अपने घर लौटे थे. घर में खाना खाकर रामानंद यादव ( 45) व उसका पुत्र विकास यादव ( 14) सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच दोनों वज्रपात की चपेट में आ गये. वज्रपात से दोनों की मौत तत्काल हो गयी. इधर वज्रपात में परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गये. रामानंद यादव की पत्नी शीला देवी का अरमान ही नहीं पूरा परिवार ही उजड़ गया.
पति व इकलौते पुत्र की मौत के बाद शीला को सता रही है परिवार के परवरिश की चिंता

Next Article

Exit mobile version