छह साल से काम कर रहा था मास्टर माइंड मंतोष

अब पूरी की जा रही है बरखास्तगी की कार्रवाई अररिया : छात्रवृत्ति घोटाले का कथित मास्टरमाइंड मंतोष कुमार जिला कल्याण प्रशाखा का न तो नियमित कर्मचारी था न ही संविदा पर बहाल हुआ था. बल्कि वो पिछले लगभग छह साल से लगातार दैनिक मजदूरी पर जिला कल्याण प्रशाखा में ही काम कर रहा था. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 8:02 AM

अब पूरी की जा रही है बरखास्तगी की कार्रवाई

अररिया : छात्रवृत्ति घोटाले का कथित मास्टरमाइंड मंतोष कुमार जिला कल्याण प्रशाखा का न तो नियमित कर्मचारी था न ही संविदा पर बहाल हुआ था. बल्कि वो पिछले लगभग छह साल से लगातार दैनिक मजदूरी पर जिला कल्याण प्रशाखा में ही काम कर रहा था. पिछले पांच छह सालों से जिले में कई जिला कल्याण पदाधिकारी आये व गये, पर मंतोष कुमार अपने पद पर बना रहा. बताया जाता है कि जिले में आने वाले सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों का वो प्रिय पात्र बना रहा. कहा जाता है कि जिले पूर्व में पदस्थापित एक जिला पदाधिकारी ने कार्यालय निरीक्षण के क्रम में मंतोष कुमार को पद से हटाने का मौखिक निर्देश तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया था.
पर मंतोष अपने पद पर बना रहा. ऐसी स्थिति में ये सवाल उठना लाजिमी है कि पिछले पांच छह सालों में जिले में कार्यपालक सहायकों व आइटी सहायकों की अच्छी खासी बहाली संविदा पर हुई, पर जिला कल्याण प्रशाखा में किसी को प्रतिनियुक्त नहीं की गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर जिले के एक अधिकारी ने कहा कि कार्यालय द्वारा मांग किये जाने पर ही प्रतिनियुक्ति होती है. जिला कल्याण प्रशाखा द्वारा मांग नहीं की गयी होगी. इसी कारण से वहां किसी अन्य को प्रतिनियुक्त नहीं किया गया होगा.
वहीं मंतोष कुमार के दैनिक मजदूरी पर काम करने की पुष्टि करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी मुनव्वर अंजुम ने बताया कि मंतोष कुमार को प्रति दिन 201 रुपये की दर से व्यावसायिक मद से भुगतान किया जाता रहा था. दूसरी तरफ बताया जाता है कि फर्जीवाड़ा के सामने आने के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने मंतोष कुमार को बरखास्त करने की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मंतोष कुमार मधेपुरा जिला के उदाकिशनगंज का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version