घटना शिवपुरी वार्ड संख्या नौ की
Advertisement
आग से झुलस कर नवविवाहिता की मौत
घटना शिवपुरी वार्ड संख्या नौ की चार माह पूर्व लाली की हुई थी शादी कटिहार मेडिकल कॉलेज जाने के क्रम में हुई मौत अररिया : शहर के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ के निवासी संतोष कुमार झा की पुत्री लाली देवी मंगलवार को आग से बुरी तरह झुलक गयी़ उसे सदर अस्पताल लाया गया़ प्राथमिक उपचार […]
चार माह पूर्व लाली की हुई थी शादी
कटिहार मेडिकल कॉलेज जाने के क्रम में हुई मौत
अररिया : शहर के शिवपुरी वार्ड संख्या नौ के निवासी संतोष कुमार झा की पुत्री लाली देवी मंगलवार को आग से बुरी तरह झुलक गयी़ उसे सदर अस्पताल लाया गया़ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया़ कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गयी. जानकारी अनुसार महज चार माह पूर्व लाली की शादी सरसी निवासी नीरज कुमार झा से हुई थी़ पति भी दो दिनों से यहीं था़
मंगलवार को पति के जाने के बाद यह घटना घटी़ सूचना पर नगर थाना की एएसआइ सीमा कुमारी, पुअनि प्रमोद कुमार सदल-बल शिवपुरी पहुंच कर घटना की जानकारी ली़ सदर अस्पताल में लाली देवी के चाचा संजय कुमार झा ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस से आग लगने से यह घटना घटी है़ पीड़िता लाली देवी के पिता ने विद्यालय में रहने की जानकारी दी़ पीड़िता की मां का रो-रो कर बुरा हाल था़ वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी़ इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि इस स्थिति में किसी से बयान नहीं लिया जा सका है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement