नवगछिया के दो शातिर अपराधी रानीगंज में धराये
कटिहार, नवगछिया व अररिया पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई दोनों अपराधी हैं सगे भाई, एक हत्या के मामले में व दूसरा अपहरण के मामले में है नामजद अररिया : कुरसेला के पेट्रोल पंप मालिक भानु अग्रवाल की पुत्री स्पर्श अग्रवाल अपहरण मामले में कुख्यात अंतरजिला अपराधी व हत्या के आरोपी को कटिहार, नवगछिया व अररिया […]
कटिहार, नवगछिया व अररिया पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
दोनों अपराधी हैं सगे भाई, एक हत्या के मामले में व दूसरा अपहरण के मामले में है नामजद
अररिया : कुरसेला के पेट्रोल पंप मालिक भानु अग्रवाल की पुत्री स्पर्श अग्रवाल अपहरण मामले में कुख्यात अंतरजिला अपराधी व हत्या के आरोपी को कटिहार, नवगछिया व अररिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा गांव से गिरफ्तार किया. संजय सिंह व अंजय सिंह पिता कौशल किशोर सिंह नवगछिया जिले का कुख्यात अपराधी माना जाता है. नवगछिया पुलिस दोनों की तलाश कई महीनों से कर रही थी. जानकारी के अनुसार दोनों गिरफ्तार कुख्यात अपराधी सगे भाई हैं. इन दिनों वे रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत के कजरा गांव में किसानों की जमीन लीज पर लेकर सब्जी की खेती कर रहे थे.
नवगछिया पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के पचीरा पंचायत में रह रहे हैं. रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुनि अश्विनी कुमार सिंह ने इसका सत्यापन किया तो मामला सही पाया गया. छापामारी दल में कटिहार जिले के कोढ़ा थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान व नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु व कटिहार जिले की पुलिस शामिल थी.