पांच अक्तूबर तक बंद करें 2015 की योजनाएं

बैठक में डीएम ने अधिकारियों के साथ की मनरेगा की समीक्षा पौधारोपण में बरती जा रही सुस्तरफ्तारी पर नाराजगी अररिया : मंगलवार की देर शाम आयोजित बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा ने डीडीसी, डीआरडीए निदेशक व कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ मनरेगा की प्रगति की समीक्षा की. इसी क्रम में मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 6:17 AM

बैठक में डीएम ने अधिकारियों के साथ की मनरेगा की समीक्षा

पौधारोपण में बरती जा रही सुस्तरफ्तारी पर नाराजगी
अररिया : मंगलवार की देर शाम आयोजित बैठक में डीएम हिमांशु शर्मा ने डीडीसी, डीआरडीए निदेशक व कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ मनरेगा की प्रगति की समीक्षा की. इसी क्रम में मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को वर्ष 2015 की योजनाओं को पांच अक्तूबर तक बंद कर देने का निर्देश दिया गया.
जानकारी देते हुए निदेशक शंभु कुमार ने बताया कि पौधारोपण व पक्के काम को छोड़ 31 मार्च 2015 तक ली गयी पुरानी योजनाओं को बंद कर देने का निर्देश डीएम ने दिया. साथ ही अभिलेखों के समुचित संधारण व निर्धारित प्रक्रिया के तहत की राशि निकासी का निर्देश पीओ को दिया गया.
आवश्यकता से अधिक निकाले गये एमआर को भी डिलीट करने की हिदयात की गयी ताकि इनका दुरूपयोग न हो सके. बताया गया कि समीक्षा के क्रम में ये बात सामने आयी कि जिले के नौ प्रखंडों में 19 सितंबर तक केवल एक लाख 34 हजार पौधे ही लगाये जा सके हैं. जबकि प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. समीक्षा के क्रम में डीएम ने पीओ को मनरेगा के जॉबकार्ड धारकों के खातों को आधार कार्ड से लिंक करने में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी आमोद कुमार शरण, निदेशक शंभु कुमार के अलावा मनरेगा के पीओ, पीटीए, जेई व लेखापाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version