चार बोतल शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
जोकीहाट : जोकीहाट पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान चरघरिया मद्य निषेध चेक प्वाइंट पर चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मो जनीफ उद्दीन ने बताया कि एक टाटा 407 बहादुरगंज की ओर से आ रहा था. चेक प्वाइंट पर उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें से चार […]
जोकीहाट : जोकीहाट पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान चरघरिया मद्य निषेध चेक प्वाइंट पर चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मो जनीफ उद्दीन ने बताया कि एक टाटा 407 बहादुरगंज की ओर से आ रहा था. चेक प्वाइंट पर उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें से चार बोतल शराब पाया गया. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया व वाहन को जब्त कर लिया गया. दोनों गिरफ्तार शंभु कुमार सहनी व संजय कुमार ग्राम थरबिटिया जिला सुपौल बताया.