7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

मौसम . एक बार फिर जल जमाव की समस्या से परेशान हुए शहरवासी दो घंटे की लगातार बारिश से शहर में जगह-जगह तालाब सा नजर आने लगा. जलजमाव के कारण लोग हाथ में चप्पल व जूता लेकर चलते नजर आये. समाहरणालय परिसर, डीआरडीए भवन में भी जल जमाव देखा गया. अररिया : दो घंटे की […]

मौसम . एक बार फिर जल जमाव की समस्या से परेशान हुए शहरवासी

दो घंटे की लगातार बारिश से शहर में जगह-जगह तालाब सा नजर आने लगा. जलजमाव के कारण लोग हाथ में चप्पल व जूता लेकर चलते नजर आये. समाहरणालय परिसर, डीआरडीए भवन में भी जल जमाव देखा गया.
अररिया : दो घंटे की बारिश में ही शहर का नजारा जगह-जगह पर छोटे तालाब के रूप में नजर आने लगता है. शहरवासी आराम से चप्पल हाथ में लेकर चलने को मजबूर हो जाते हैं. समाहरणालय परिसर में स्थित डीडीसी कार्यालय , डीआरडीए भवन या एएसपी कार्यालय का प्रांगण भी जल जमाव की समस्या से अछूता नजर नहीं आता है. जल जमाव के कारण चांदनी चौक, एडीबी चौक, नवरतन चौक, ओमनगर, आश्रम चौक आदि का नजारा तो देखने लायक होता है. हीरा चौक से टॉउन हॉल तक जाने वाली सड़क पर तो सिर्फ पानी ही पानी नजर आता है, जबकि जल जमाव के कारण सड़क पर पसरा कचरा भी पानी में घुल जाता है. मेडिकल वेस्ट में रूप में रखा कचरा भी इस सड़क की सूरत में सेंध लगाने का काम करता नजर आता है.
देखा जाये तो इसके बावजूद भी शहरवासी उसी गंदे पानी में उतर कर चलने के लिए मजबूर होते हैं. बस स्टैंड के पास स्थित बाबा अंबेडकर के प्रतिमा स्थल के पास भी जल जमाव की समस्या बनी रहती है. बारिश के बाद जल जमाव की समस्या नगर परिषद के जल निकासी के दावे की पोल खोलती नजर आती है.
जलमाव की समस्या से कब मिलेगी मुक्ति
शहरवासियों की माने तो जल जमाव अररिया शहर की दस्तूर बनती जा रही है. लेकिन नप द्वारा अब तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सका है. वार्ड संख्या 16 निवासी अरविंद कुमार सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क का पानी उनके जमीन में आ कर ही जमा हो जाता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हर वर्ष नप के चुनाव के समय वार्ड पार्षद जल निकासी की समस्या का निदान का वादा करते हैं लेकिन वादा अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. वार्ड पार्षद विजय जैन ने बताया कि नवरतन चौक पर नाला निर्माण कराने के लिए नगर परिषद को कयी मरतबे आवेदन भी दिया लेकिन अब तक इस समस्या की हल नहीं निकल पाया है. वार्ड संख्या 17 के पूर्व नगर पार्षद राजू यादव ने बताया कि जल जमाव के समस्या के कारण सड़क पर पानी जमा रहता है. जिस कारण वार्ड वासियों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नप द्वारा समस्या के निदान के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है
एएसपी कार्यालय के आगे लगा पानी.
एक बार फिर जल जमाव की समस्या से परेशान हुए शहरवासी
जल निकासी की नहीं है माकूल व्यवस्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें