मृत तीनों बच्चों के शव.
बहन रिया तो बच गयी, मगर उसके भाई प्रिंस को नहीं बचा पाये ग्रामीण व नाविक फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज शंकरपुर गांव में कमला नदी में डूबने से मछुआरों के सहयोग से ग्रामीणों ने बहन रिया कुमारी को बचा तो लिया मगर उसके भाई प्रिंस कुमार को नहीं बचा पाया़ बताया जाता […]
बहन रिया तो बच गयी, मगर उसके भाई प्रिंस को नहीं बचा पाये ग्रामीण व नाविक
फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज शंकरपुर गांव में कमला नदी में डूबने से मछुआरों के सहयोग से ग्रामीणों ने बहन रिया कुमारी को बचा तो लिया मगर उसके भाई प्रिंस कुमार को नहीं बचा पाया़ बताया जाता है कि दोनों भाई-बहन एक साथ कुछ बच्चों के साथ नदी में स्नान करने के लिये गये थे. जहां रिया और उसका भाई प्रिंस भी तेज धारा में डूब रहा था. मगर ग्रामीणों के सराहनीय प्रयास के बाद रिया तो सुरक्षित बाहर निकाली गयी. लेकिन उसके भाई प्रिंस के अधिक गहरे पानी में चले जाने के कारण ग्रामीण उसे नहीं बच पाये. इस प्रकार प्रिंस सहित तीन बालकों की मौत नदी में डूबने से हो गयी़