800 वाइल नशीली सूई जब्त, एक धराया
जोगबनी : शुक्रवार की रात्रि एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कैंप प्रभारी संजीत कुमार समझदार के नेतृत्व में विशेष अभियान के दौरान एक युवक को 800 वाइल लूपिजेसिक सूई के साथ गिरफ्तार किया. सूई की अनुमानित कीमत 65 हजार रुपये बतायी जाती है. इंद्रानगर वार्ड संख्या 9 में युवा पथ पर […]
जोगबनी : शुक्रवार की रात्रि एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर कैंप प्रभारी संजीत कुमार समझदार के नेतृत्व में विशेष अभियान के दौरान एक युवक को 800 वाइल लूपिजेसिक सूई के साथ गिरफ्तार किया. सूई की अनुमानित कीमत 65 हजार रुपये बतायी जाती है. इंद्रानगर वार्ड संख्या 9 में युवा पथ पर रात्रि में स्कूटी से आ रहे इंद्रानगर वार्ड संख्या 10 निवासी मोहम्मद छोटू अंसारी को जांच के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान उसके स्कूटी की डिक्की से सूई बरामद की गयी.