हंगामा करते दो पियक्कड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अररिया : नगर थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान गैड़ा सफीपुर गांव से दो पियक्कड़ को शुक्रवार का गिरफ्तार किया़ मिली जानकारी अनुसार नगर थाना के एएसआइ बी नारायण सिंह ग्रामीण क्षेत्र में संध्या गश्ती में थे़ सफीपुर गांव के समीप दो पियक्कड़ हो-हंगामा कर रहा था, जिससे विधि व्यवस्था उत्पन्न हो गयी. मौके […]
अररिया : नगर थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान गैड़ा सफीपुर गांव से दो पियक्कड़ को शुक्रवार का गिरफ्तार किया़ मिली जानकारी अनुसार नगर थाना के एएसआइ बी नारायण सिंह ग्रामीण क्षेत्र में संध्या गश्ती में थे़ सफीपुर गांव के समीप दो पियक्कड़ हो-हंगामा कर रहा था, जिससे विधि व्यवस्था उत्पन्न हो गयी. मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार किये गये पियक्कड़ो में झमेली ऋषिदेव पिता संतू ऋषिदेव व राजकुमार ऋषिदेव पिता विशेशर ऋषिदेव गांव शफीपुर शामिल हैं. न्यायालय के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़