20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को मिले भ्रामक पत्र से असमंजस की स्थिति

अररिया : जिले के सभी पंचायत के मुखिया को आपदा प्रबंधन, बेंगलुरू से मिले एक पत्र को लेकर असमंजस की स्थिति है. आपदा प्रबंधन बेंगलुरु के सचिव के पत्रांक 415-642 दिनांक एक सितंबर 2016 के माध्यम से सभी पंचायत के मुखिया को भेजे गये पत्र में जिले के बाढ़ प्रभावित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग […]

अररिया : जिले के सभी पंचायत के मुखिया को आपदा प्रबंधन, बेंगलुरू से मिले एक पत्र को लेकर असमंजस की स्थिति है. आपदा प्रबंधन बेंगलुरु के सचिव के पत्रांक 415-642 दिनांक एक सितंबर 2016 के माध्यम से सभी पंचायत के मुखिया को भेजे गये पत्र में जिले के बाढ़ प्रभावित परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग के बाढ़ राहत कोष से 5400 सौ रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. इसके लिए पीड़ित परिवार को निर्धारित प्रपत्र में क्षति बीमा के रूप में रजिस्ट्रेशन शुल्क 135 रुपये जमा कराने को कहा गया है.

पत्र में कहा गया है कि शुल्क अदा करने के बाद प्रभावित परिवार एक साल तक के लिये बीमित होंगे. इस दौरान किसी तरह की आपदा आने पर क्षति पूर्ति के रूप में बीमित राशि 10500 का भुगतान प्रभावित परिवार को किया जायेगा. पत्र में पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य को संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित परिवारों का नाम चिह्नित व सत्यापित कर निर्धारित प्रपत्र में आगामी 12 अक्तूबर तक विभाग के कार्यालय में भेजने का अनुरोध किया है. क्षति बीमा का लाभ राष्ट्रीय जन सुरक्षा योजना के तहत दिये जाने की बात पत्र में कही गयी है.

पत्र में विभाग का वेबसाइट सहित पत्रचार व डीडी भेजे जाने के पता का स्पष्ट उल्लेख किया गया है. मालूम हो कि पत्र अररिया प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया को उनके रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है. पत्र प्राप्ति के बाद से ही ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिये मुखिया प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें