सड़क दुर्घटना में घायल हुए आधा दर्जन लोग
अररिया आरएस : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर सोमवार को सिकटी अस्पताल के लेखापाल पवन कुमार बजरंग व उनके दोस्त आरएस निवासी रंजीत कुमार जायसवाल दोनों बाइक से सिकटी पीएचसी जा रहे थे. इसी दौरान तजिया चौक के समीप सड़क पार के रहे कुत्ते को बचाने के क्रम में बाइक के गिर कर घायल हो गये. स्थानीय […]
अररिया आरएस : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर सोमवार को सिकटी अस्पताल के लेखापाल पवन कुमार बजरंग व उनके दोस्त आरएस निवासी रंजीत कुमार जायसवाल दोनों बाइक से सिकटी पीएचसी जा रहे थे. इसी दौरान तजिया चौक के समीप सड़क पार के रहे कुत्ते को बचाने के क्रम में बाइक के गिर कर घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं अन्य दुर्घटनाअों में अक्तीयारपुर निवासी मो अनवर, फरकिया निवासी मो अबदुल, गोगरा निवासी मो सज्जाद भी घायल हो गये हैं. इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.