दुर्घटना के बाद एनएच 327इ पर लगा जाम

एनएच 327ई के अररिया-जोकीहाट मार्ग में मैनापुर के पास हुई दुर्घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक को बैरगाछी ओपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया़ हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया था़ बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, नगर थाना के पुअनि अशोक कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल जवान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 5:00 AM

एनएच 327ई के अररिया-जोकीहाट मार्ग में मैनापुर के पास हुई दुर्घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक को बैरगाछी ओपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया़ हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया था़ बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, नगर थाना के पुअनि अशोक कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल जवान, संजय, नवीन, गौरी शंकर, मो खालिक सहित एससीएसटी थानाध्यक्ष सीके टूडू के प्रयास से जाम खत्म हुआ. एएसपी मो कासिम, एसडीओ संजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिया़ सूचना मिलते ही मृतक बलिराम साह की बहन हीरा देवी, बहनोई दिनेश साह, पीटी डूमरिया निवासी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी विलाप कर रहे थे.

मैनापुर के पास घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़. खबर

सड़क हादसों में तीन की मौत

अररिया : तीन अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी़ पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया़ ठोकर मारने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है़ वहीं यात्री बस चालक व बाइक चालक मौके से फरार हो गया़ पहली घटना मंगलवार की देर रात एनएच 57 पर कुसियारगांव स्थित पेट्रोल पंप के पास घटी़ किशनगंज निवासी विरेंद्र कुमार दास पिता स्वर्गीय रमेश चंद्र दास,

लाइनपाड़ा किशनगंज निवासी बाइक संख्या बीआर 37 बी 9562 से अररिया से पूर्णिया की ओर जा रहे थे. पीछे से यात्री बस संख्या बीआर 06 पीसी 9105 ने बाइक सवार को रौंद डाला़ इससे बाइक सवार विरेंद्र कुमार दास की घटनास्थल पर मौत हो गयी़ मौके पर यात्री बस चालक फरार हो गया़ नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बाद परिजनों के हवाले कर दिया़ बस व बाइक को कब्जे में ले पुलिस ने नगर थाना परिसर में लगा दिया.

वहीं दूसरी घटना बुधवार को एनएच 327ई के अररिया-जोकीहाट मार्ग में मैनापुर के पास हुई. पलासी थाना क्षेत्र के भीखा गांव निवासी 40 वर्षीय बलिराम साह बाइक संख्या बीआर 37 एच 0559 से अररिया आ रहा था़ बाइक संजीत कुमार चला रहा था़ बैरगाछी ओपी क्षेत्र के मैनापुर के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी़ इससे बाइक के पीछे बैठा बलिराम साह सड़क पर गिर गया़ अैर पीछे से आ रहे ट्रक संख्या एनएल 01 आर 3203 ने उसे रौंद डाला़ बलिराम साह की घटनास्थल पर ही हो गयी़ घायल 25 वर्षीय संजीत कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़

जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के तारण पुल के समीप दो बाइक की टक्कर में अररिया निवासी मुर्तजा पिता जमाल 23 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मुर्तजा घर से अररिया जा रहा था़ तारण पुल से पूरब सड़क में बने गड्ढे से बचाने के क्रम में अररिया की ओर से आ रहे बाइक सवार से टकरा कर सड़क पर गिर गया़
गिरने से उसके सिर पर चोट आयी. दुर्घटना देख कर आस-पास के लोग जमा हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अररिया लाया जा रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व ही उनकी शादी हुई थी़ घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है़

Next Article

Exit mobile version