नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत
फारबिसगंज की अमहरा पंचायत के बाघमारा गांव में पुरानी परमान नदी में हुआ हादसा फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के अमहरा पंचायत स्तिथ बाघमारा वार्ड संख्या 06 निवासी पवन कुमार साह के तीन वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार साह की मौत गुरुवार को गांव के समीप से ही गुजरने वाली पुरानी परमान नदी में डूबने से हो […]
फारबिसगंज की अमहरा पंचायत के बाघमारा गांव में पुरानी परमान नदी में हुआ हादसा
फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के अमहरा पंचायत स्तिथ बाघमारा वार्ड संख्या 06 निवासी पवन कुमार साह के तीन वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार साह की मौत गुरुवार को गांव के समीप से ही गुजरने वाली पुरानी परमान नदी में डूबने से हो गयी. घटना के बाद पीड़ित पिता एवं ग्रामीणों ने बालक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने बालक के शव को फारबिसगंज थाना लाया. घटना के संदर्भ में पीड़ित पिता ने बताया कि मृतक बालक उसका इकलौता पुत्र था, जो गुरुवार के लगभग चार बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ घर के समीप ही बहने वाली पुरानी परमान नदी के समीप खेलने गया जिस क्रम में नदी में डूब गया. हल्ला होने पर ग्रामीणों एवं मछुआरे की मदद से बालक के शव को नदी से निकाला.