दूसरे दिन पांच बाइकें बरामद
कार्रवाई . पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ आधा दर्जन लोगों को पकड़ाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीमुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार के टैक्स, क्या जानते हैं आप?Hindu Queens: महाराणा प्रताप की बेटी चंपा ने 11 साल की उम्र में दिया बलिदानयोगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उठाया […]
कार्रवाई . पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ आधा दर्जन लोगों को पकड़ा
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो िदनों के अंदर ग्यारह मोटरसाइकिलें बरामद कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एसपी ने लोगों से कम दाम में बाइक खरीदने से पहले पूरी तफ्तीश करने की अपील की.
अररिया : नगर थाना पुलिस ने बुधवार की रात छापामारी अभियान चला कर चोरी गयी पांच बाइक व उसके खरीददारों को गिरफ्तार कर लिया़ यह कार्रवाई मंगलवार को गिरफ्तार किये गये बाइक चोरी की निशानदेही पर की गयी है़ पिछले दो दिनों में नगर थाना पुलिस ने चोरी गयी 11 बाइक बरामद करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़
कैसे िमली सफलता : बाइक चोरी से परेशान नगर थाना पुलिस ने सबसे पहले हल्दिया के शोएब को मंगलवार की रात गिरफ्तार किया़ उसकी निशानदेही पर दो और अपराधियों के साथ चोरी की छह बाइक बरामद की गयी. पुलिस की पूछताछ में शोएब ने खुलासा किया कि चोरी का बाइक अपराधी बेलाल के माध्यम से अररिया बैरगाछी चौक पर गैरेज चलाने वाले शहनवाज के पास रखा जाता है़
शहनवाज चोरी की बाइक कम कीमत पर बेचा करता था. इसी स्वीकारोक्ति बयान पर बुधवार की रात जब नगर थाना पुलिस ने शहनवाज को पकड़ा तो उसने सारा राज उगल दिया़ फिर शहनवाज की निशानदेही पर जोकीहाट महलगांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापामारी कर चोरी की पांच बाइक बरामद की गयी. मौके पर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया़ गिरफ्तार सभी छह लोगों ने बैरगाछी में गैरेज चलाने वाला शहनवाज से चोरी की बाइक खरीदी थी.
टीम में ये थे शामिल : नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, एससीएसटी थानाध्यक्ष चंद्र किशोर टुडू, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, महलगांव थानाध्यक्ष आफताब आलम, पुअनि दीपक चंद्र दास, अशोक कुमार सिंह व टाइगर मोबाइल जवान मो खालिक, गौरीशंकर व नवीन कुमार शामिल थे़
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
नगर थाना में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने कार्रवाई की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि एएसपी मो कासिम की मॉनीटरिंग में यह सफलता मिली है़ बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन हुआ है़ उन्होंने खास तौर पर आम-आवाम का आह्वान किया कि लालच में फंस कर कम कीमत पर बाइक खरीदने से न सिर्फ परहेज करें बल्कि त्वरित तौर पर पुलिस को सूचना दें. उन्होंने इस सफलता को लेकर टीम के सभी सदस्यों की हौसला आफजायी भी की.
मौके पर एससपी मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, एससीएसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू व टाइगर मोबाइल जवान मौजूद थे़
िगरफ्तार आरोपितों से की जा रही पूछताछ
मो शहनवाज पिता स्वर्गीय इदरीश, बैरगाछी वार्ड संख्या 15
कैसर पिता सुलतान अहमद, तारण थाना जोकीहाट
मो दूरबेश पिता मो सैनुल, गोगरा वार्ड 14, जोकीहाट
मो सालीम पिता रज्जाक, चैनपुर वार्ड संख्या 11, जोकीहाट
मो मनोवर पिता मो मोजीब, चैनपुर वार्ड संख्या 4, महलगांव
मो जहंगीर पिता मो इसराईल, अररिया बैरगाछी
कौन-कौन बाइक किया गया बरामद
एस्प्लेंडर प्रो- बीआर 37 ई 6907, एस्प्लेंडर – बीआर 39 डी- 7628
पैशन प्रो- बीआर 38 -2351, एस्प्लेंडर- बीआर 37 बी- 5369
सुपर एस्प्लेंडर बिना नंबर, ये सभी बाइक सितंबर माह में नगर थाना क्षेत्र से चोरी गयी थी़, जिसके विरुद्ध नगर थाना मामला दर्ज है़
जब्त बाइक व गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी व अन्य.