ट्रक की ठोकर से ऑटो पलटा, एक की हुई मौत
एनएच 57 पर हडियाबाड़ा के समीप हादसा आधा दर्जन घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज अररिया : एनएच 57 पर हडियाबाड़ा के समीप मंगलवार को फारबिसगंज से अररिया आ रहे ऑटो में एक ट्रक ने ठोकर मार दी. इससे ऑटो पलट गया. ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिनका इलाज […]
एनएच 57 पर हडियाबाड़ा के समीप हादसा
आधा दर्जन घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
अररिया : एनएच 57 पर हडियाबाड़ा के समीप मंगलवार को फारबिसगंज से अररिया आ रहे ऑटो में एक ट्रक ने ठोकर मार दी. इससे ऑटो पलट गया. ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने ऑटो व ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. घायल हलदिया गांव के रहने वाला मो जाबीरउद्दीन, बीवी रहिला, मो अफरोज मो हयूल, मो कयूम, मो राहिल का इलाज जारी है. हादसे में बीवी बदुरा गांव रहमतगंज की इलाज के दौरान मौत हो गयी. अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि ट्रक व ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है.