जोगबनी : सोमवार की रात जोगबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत झोखरन गांव के वार्ड संख्या चार में घर में लगी आग में झुलस कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना में चार मवेशी भी झुलस गये. आग शाॅर्ट शर्किट के कारण लगी. मवेशी के घर में पटुआ होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी. मवेशियों को जलता देख पंचलाल मंडल उन्हें बचाने के लिए घर के अंदर गया,
लेकिन वह घर से बाहर नहीं निकल पाया. आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया और घर के अंदर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर जोगबनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके अलावा सीओ विष्णु देव सिंह भी मौके पर पहुंचे. वृद्ध का शव जल कर इतना वीभत्स हो गया था कि पोस्टमार्टम कराना भी मुमकिन नहीं था. डीएम के आदेश पर पंचनामा बनवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया व सीओ ने आपदा कोष से अनुग्रह अनुदान के रूप में पंचलाल मंडल के परिजनों को चार लाख रुपये का चेक तत्काल सौंप दिया.