profilePicture

नदी का पानी बढ़ने से फाला पंचायत के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी.

मेची नदी उफनाई, बाढ़ की आशंका गलगलिया : भारत-नेपाल की सीमा पर बहने वाली मेची नदी का जल स्तर बढ़ने से जहां एक तरफ सीमा पर बसे गांव में बाढ़ की आशंका बढ़ गयी है़ दूसरी ओर जलस्तर बढ़ने से उपजाऊ भूमि का कटाव भी होने लगा है़ लगातार हो रही बारिश से मेची नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 1:11 AM

मेची नदी उफनाई, बाढ़ की आशंका

गलगलिया : भारत-नेपाल की सीमा पर बहने वाली मेची नदी का जल स्तर बढ़ने से जहां एक तरफ सीमा पर बसे गांव में बाढ़ की आशंका बढ़ गयी है़ दूसरी ओर जलस्तर बढ़ने से उपजाऊ भूमि का कटाव भी होने लगा है़ लगातार हो रही बारिश से मेची नदी का जल स्तर बढ़ जाने से सीमा वासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है़ मेची का जल स्तर बढ़ जाने से मेची में नाव का परिचालन बंद रहने से लोगों को आवागमन बंद रहा़ लोग दिन भर नेपाल की ओर जाने के लिए नाव का परिचालन का इंतजार करते रहे़
नेपाल के कई लोग मेची के आस पास नाव के इंतजार में घूमते नजर आये़ बताते चलें कि मेची नदी पार कर रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आवागमन करते है़ं बहुत सारे मजदूर नेपाल की तरफ रोजाना अपना दैनिक कार्य करने के लिए जाते है़ं परंतु मेची नदी का जल स्तर बढ़ने से लोग पार नहीं जा सके़ सीमा के लोग अपनी-अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी करने के लिए भारत के लोग नेपाल की ओर एवं नेपाल के लोग भारत की ओर आते है़ं लेकिन नाव का परिचालन नहीं होने के कारण लोग आ जा नहीं सके़

Next Article

Exit mobile version