पुत्र के अपहर्ता को मां ने पकड़ा

किया नगर थाना के हवाले अररिया. सिकटी थाना क्षेत्र के बोकतंरी गांव निवासी राजेंद्र मांझी की पत्नी देवयंती देवी ने शुक्रवार को अपने पुत्र के अपहरणकर्ता को अररिया में लोगों के सहयोग से पकड़ा. फिर उसे नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित मां देवयंती देवी ने बताया कि 23 अगस्त को उनका एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 6:58 AM
किया नगर थाना के हवाले
अररिया. सिकटी थाना क्षेत्र के बोकतंरी गांव निवासी राजेंद्र मांझी की पत्नी देवयंती देवी ने शुक्रवार को अपने पुत्र के अपहरणकर्ता को अररिया में लोगों के सहयोग से पकड़ा. फिर उसे नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित मां देवयंती देवी ने बताया कि 23 अगस्त को उनका एक रिश्तेदार संजय हरिजन किशनगंज जिला के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के धनगड़ा गांव से मेरे घर आया था.
24 अगस्त को किसी काम से वह बैंक गयी थी. जब घर वापस आयी तो दस वर्षीय पुत्र अमन कुमार व संजय हरिजन घर से गायब थे. खोजबीन करते उसके घर पर गयी तो उसने व उसके परिजनों ने हमें भी गायब करने की धमकी दी. सिकटी थाना में कांड दर्ज कराया. इसी क्रम में शुक्रवार को एएसपी से मिलने आयी थी. तभी सुभाष चौक पर एक ऑटो पर संजय को देखी. शोर करते हुए उसे पकड़ी.

Next Article

Exit mobile version