पहल.आज होगी वेडिंग कमेटी की बैठक, मिलेगी दुकान लगाने की जगह
Advertisement
बहुरेंगे फुटकर विक्रेताओं के दिन
पहल.आज होगी वेडिंग कमेटी की बैठक, मिलेगी दुकान लगाने की जगह विगत एक वर्ष से नगर विकास विभाग के प्राधिकृत एजेंसी द्वारा कराये जा रहे सर्वे के बाद भी अब तक चयनित फुट कर विक्रेताओं को दुकान लगाने की जगह निर्धारित नहीं की गयी थी. उम्मीद जतायी जा रही है कि गुरुवार को होने वाले […]
विगत एक वर्ष से नगर विकास विभाग के प्राधिकृत एजेंसी द्वारा कराये जा रहे सर्वे के बाद भी अब तक चयनित फुट कर विक्रेताओं को दुकान लगाने की जगह निर्धारित नहीं की गयी थी. उम्मीद जतायी जा रही है कि गुरुवार को होने वाले टीवीसी की बैठक में नप क्षेत्र के फुट कर विक्रेताओं के लिए स्थल का निर्धारण कर लिया जायेगा.
अररिया : नगर विकास विभाग के प्राधिकृत एजेंसी नाश्वी द्वारा नप क्षेत्र में फुट कर विक्रेताओं का चयन कर लिया गया है. चयनित फुट कर विक्रेताओं को स्वीकृति देते हुए एक निर्धारित स्थल देकर उन्हें दुकान लगाने की जगह देने के लिए गुरुवार को टॉउन वेडिंग कमेटी की एक बैठक नगर परिषद में आयोजित की जायेगी. यह जानकारी एनयूएलएम के नगर मिशन प्रबंधक नीरज कुमार ने दी. बैठक में टीवीसी के सदस्य भाग लेंगे. विगत एक वर्ष से नगर विकास विभाग के प्राधिकृत एजेंसी द्वारा कराये जा रहे सर्वे के बाद भी अब तक चयनित फुट कर विक्रेताओं को दुकान लगाने की जगह निर्धारित नहीं की गयी थी.
उम्मीद जतायी जा रही है कि गुरुवार को होने वाले टीवीसी की बैठक में नप क्षेत्र के फुट कर विक्रेताओं के लिए स्थल का निर्धारण कर लिया जायेगा.
चांदनी चौक के निकट किया गया था स्थल का चयन
नगर विकास विभाग के निर्देश पर नाश्वी द्वारा नप क्षेत्र में कुल 871 फुटकर विक्रेताओं का चयन करते हुए नगर विकास विभाग के बायोमैट्रिक प्रणाली के तहत ऑन लाइन कर दिया गया है. टीवीसी द्वारा चननित फुटकर विक्रेताओं को स्वीकृति दी जायेगी. जानकारी अनुसार फुटकर विक्रेताओं के लिए चांदनी चौक के निकट स्थल का चयन किया गया था. इसकी स्वीकृति डीएम द्वारा पूर्व में ही दे दी गयी थी. लेकिन इसी बीच उक्त स्थल पर जिला परिषद ने अपना दावा पेश कर दिया था. जिस कारण वहां पर फुटकर विक्रेताओं को स्थापित नहीं किया जा सका. निर्धारित बैठक का मुख्य उद्देश्य फुटकर विक्रेताओं के लिए स्थल चिह्नित करना ही है.
नगर विकास विभाग के निर्देश पर नाश्वी ने किया था फुट कर विक्रेताओं का सर्वे
नगर मिशन प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि टॉउन वैडिंग कमेटी यानी टीवीसी में एसपी, सीएस, एलडीएम, चेंबर ऑफ काॅमर्स के प्रतिनिधि, डूडा के कार्यपालक अभियंता, दो एनजीओ, अलग-अलग फुटकर विक्रेता संघ के प्रतिनिधि आदि शामिल हैं. इनके द्वारा ही चयनित 871 फुट कर विक्रेताओं को स्वीकृति प्रदान की जायेगी व इनके लिए दुकान लगाने की जगह का निर्धारण अंतिम रूप से किया जायेगा.
आयोजित बैठक में टॉउन वैडिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा चयनित फुट कर विक्रेताओं को स्वीकृति दी जायेगी, जबकि फुट कर विक्रेताओं के लिए स्थल का भी निर्धारण किया जाना है.
भवेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement