11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप पार्षद पति से मांगी पांच लाख की रंगदारी

थाने में आवेदन देते पार्षद पति व अन्य . फारबिसगंज : अपराधी के द्वारा मोबाइल पर फारबिसगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद रुखसाना के पति मो इस्लाम से उनके मोबाइल पर अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. मंगलवार को आये फोन में अगले 24 घंटों तक रंगदारी नहीं […]

थाने में आवेदन देते पार्षद पति व अन्य .

फारबिसगंज : अपराधी के द्वारा मोबाइल पर फारबिसगंज नगर परिषद वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद रुखसाना के पति मो इस्लाम से उनके मोबाइल पर अपराधियों ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. मंगलवार को आये फोन में अगले 24 घंटों तक रंगदारी नहीं दिये जाने पर उनकी पार्षद पत्नी सहित उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी. मामले को लेकर पीड़ित मो इस्लाम ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गयी.
आनन-फानन में फोन के लिए इस्तेमाल किये गये मोबाइल नंबर 9334102555 काे ट्रेस किया गया. ट्रेस के दौरान यह नंबर रामपुर उत्तर के भजनपुर निवासी मो शमशेर अंसारी उर्फ पप्पू पिता स्वर्गीय हेफाज अंसारी का पाया गया. नंबर ट्रेस होते ही मामले में एक नया मोड़ तब आ गया जब उक्त मोबाइल नंबर धारक ने वार्ड पार्षद के खिलाफ मारपीट कर गाली-गलौज करने व नकद 9,525 रुपये व गले से सोना का चेन छीन कर संगीन मुकदमा में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में आवेदन दे दिया. मामले में मोबाइल धारक ने पार्षद पति द्वारा लगाये जा रहे आरोप को बेबुनियाद
नप पार्षद पति…
बताते हुए झूठा करार दिया. इधर पार्षद पति को धमकी दिये जाने की घटना प्रकाश में आने के बाद नप क्षेत्र में हडकंप मच गया. मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल की अगुआई में उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, धीरज पासवान, मनोज ठाकुर, रणविजय गुप्ता, मंटू सिंह, प्रदीप लुनिया, कन्हैया गुप्ता व अन्य ने संयुक्त रूप से एक बैठक कर घटना की निंदा की.
पार्षद पति ने बताया कि मंगलवार की दोपहर दो बजकर 45 मिनट व तीन बजे लगातार दो बार उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9097763606 से फोन आया. रीसिव करते ही मुझे 24 घंटे के अंदर रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये देने की धमकी दी गयी. रुपये नहीं देने पर मुझे पूरे परिवार के साथ जान से मार देने की धमकी दिये जाने की बात पार्षद पति ने कही. इधर मामले को शांत कराने के लिये समाज के वरीय लोग अपने स्तर से पहल में जुट गये. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अब तक जांच में जो बातें सामने आयी है इसे देख कर दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद जारी रहने की बात सामने आयी है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें