पुलिस की सक्रियता से शांत हुआ विवाद
जमीन विवाद को ले पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप एहतियातन पुलिस ने घर में जड़ा ताला. घटना वार्ड संख्या 17 की अररिया : शहर के वार्ड संख्या सत्तह रहिका टोला व एडीबी चौक से बस पड़ाव जाने वाले सड़क एक भूखंड पर जिसमें मकान बना हुआ है़ उस पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों […]
जमीन विवाद को ले पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
एहतियातन पुलिस ने घर में जड़ा ताला. घटना वार्ड संख्या 17 की
अररिया : शहर के वार्ड संख्या सत्तह रहिका टोला व एडीबी चौक से बस पड़ाव जाने वाले सड़क एक भूखंड पर जिसमें मकान बना हुआ है़ उस पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच बबाल होता़ लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों पक्षों को थाना ले आयी व मकान में ताला जड़ दिया़ इस वजह से बवाल होने की घटना रूक गयी़
जानकारी पूर्व से चले आ रहे विवाद के बीच गुरुवार को मनोरमा देवी पति जय प्रकाश मल्लिक व अन्य भूखंड पर बने घर घुस कर ताला जड़ दिया़ जबकि उस घर में दूसरे पक्ष के मो असलम का परिवार रहता है़ दोनों ओर से लोगों के बीच बढ़ते आक्रोश को देख किसी ने नगर थाना को सूचना दी़ एहतियातन पुलिस ने मकान में ताला जड़ दिया़ दोनों पक्षों की ओर से नगर थाना में आवेदन दिया गया है़ थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है़ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी़