मोबाइल पर मैसेज कर मांगी दो लाख रंगदारी

अररिया : मोबाइल पर मैसेज भेज कर रंगदारी मांगे जाने का एक और मामला गुरुवार को सामने आया. पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया है. शहर के ओमनगर निवासी अतिक आर्यन पिता विरेंद्र कुमार दास बुलबुल के मोबाइल संख्या 8809458927 पर मोबाइल संख्या 7277858295 से मैसेज आया कि दो लाख रुपये गाड़ी संख्या बीआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 3:53 AM

अररिया : मोबाइल पर मैसेज भेज कर रंगदारी मांगे जाने का एक और मामला गुरुवार को सामने आया. पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया है. शहर के ओमनगर निवासी अतिक आर्यन पिता विरेंद्र कुमार दास बुलबुल के मोबाइल संख्या 8809458927 पर मोबाइल संख्या 7277858295 से मैसेज आया कि दो लाख रुपये गाड़ी संख्या बीआर 02 एस 5179 के चालक को दे दो. यह गाड़ी डॉ कुमार आनंद के सामने लगती है. पीड़ित ने भयभीत होने की बात कहते हुए उचित कार्रवाई का अनुरोध नगर थानाध्यक्ष से किया है.

बताना लाजमी होगा कि बीते शुक्रवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश रंजन वर्मा की मोबाइल पर मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी गयी थी. उसमें भी उसी गाड़ी के चालक को दो लाख रुपये देने का उल्लेख किया गया, जिस गाड़ी संख्या के चालक को रुपये देने का आदेश अंकित आर्यन से किया गया है.

इस बाबत नगर थानाध्यक्ष आर के चौधरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है. जिस-जिस संख्या से रंगदारी मांगी गयी है उसे खंगाला जा रहा है. इस तरह की वेजा हरकत करने वाले जल्द ही पुलिस गिरफ्त में आएंगे.

Next Article

Exit mobile version