23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी तक नहीं हुई गौतम की बरामदगी

नंदिका का हत्यारा पति भी नहीं आया पुलिस की पकड़ में और न ही वार्डन रंजना वर्मा के हत्यारे को पुलिस अब तक दिला पायी सजा. अररिया : चार माह बीत गये, लेकिन हत्याकांड के अभियुक्त को पुलिस नहीं पकड़ पायी है़ पुलिस का तकिया कलाम कि बहुत जल्द अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ जिसके […]

नंदिका का हत्यारा पति भी नहीं आया पुलिस की पकड़ में और न ही वार्डन रंजना वर्मा के हत्यारे को पुलिस अब तक दिला पायी सजा.

अररिया : चार माह बीत गये, लेकिन हत्याकांड के अभियुक्त को पुलिस नहीं पकड़ पायी है़ पुलिस का तकिया कलाम कि बहुत जल्द
अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ जिसके पुत्र की हत्या हुई़ उसके वृद्ध पिता कमोबेश रोज ब रोज थाना-पुलिस के समीप चक्कर काटते नजर आ जाते है़ं एक व्यक्ति घर से पूर्णिया जाने की बात कह कर निकला़ चार माह बीते गये़ उनकी पत्नी उनके बच्चों की मानों आंखे पथरा गयी़ पति के लौट आने के आस में आज भी पत्नी राह निहारती है.
पुलिस का तकिया कलाम कि छानबीन कि जा रही है़ मोबाइल संख्या को सर्विलांस पर रखा गया है़ जल्द बरामद कर लिया जायेगा़ नवविवाहिता की हत्या पति-सास-देवर मिल कर देते है़ं
महज देहज के चंद पैसों को लेकऱ मृतका का परिजन थाना में कांड अंकित कराते है़ं पांच माह से अधिक समय गुजर गये़ एक भी हत्यारोपी अभियुक्त पुलिस पकड़ में नहीं आ पाया है़ यह चंद बानगी है़ उस अररिया पुलिस की़ जो अन्य मामलों मे सफलता मिलने पर उत्साहित हो पीठ थपथपाती है़ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी़ हाय-तौबा मची थी़ थाना में कांड दर्ज हुआ हत्यारोपी गिरफ्तार हुआ़ स्पीडी ट्रायल करा कर सजा दिलाने का दावा पुलिस करती रही़ मगर दो वर्ष बाद भी उसे सजा दिलवाने में पुलिस नाकाम रही है़ पुलिस की कार्यशैली पर ये बानगी सवाल उठाता है.
केस स्टडी-एक
29 जून 2016 के अहले सुबह शहर से गुजरती एबीसी नहर किनारे खरैयाबस्ती निवासी प्राइवेट बिजली मिस्त्री कन्हैया यादव की हत्या कर शव फेंक दिया गया था़ इस मामले को लेकर नगर थाना कांड संख्या 401/16 दर्ज किया़ इस मामले में एक महिला अभियुक्त का गिरफ्तार किया गया़ लेकिन पुलिस के ही मुताबिक हत्या में शामिल दो अभियुक्त परमानंद शर्मा व संतोष कुमार शर्मा को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है़ मृतक कन्हैया का वृद्ध पिता रोज व रोज पुलिस थाना का चक्कर लगाता है़ कभी एसपी के पास भी चला जाता है़ विक्षिप्त जैसी स्थिति है उसकी और पुलिस कहती है जल्द गिरफ्तार होगा अभियुक्त
कैस स्टडी-दो
17 जून 2016 को इस्योरेंसकर्मी गौतम कुमार अपने आवास शहर के रहिका टोला वार्ड संख्या 17 से निकलता है़ परिजनों को यह कह कर कि पूर्णिया जा रहे है़ं लेकिन ना तो पूर्णिया पहुंचा और ना ही अब तक वह घर लौटा है़ पिता ने इसको ले नगर थाना में कांड संख्या 373/16 दर्ज कराया़ अब तक ना तो गौतम का कोई सुराग मिल पाया और ना ही पुलिस उसकी बरामदगी कर पायी है़ पत्नी, बच्चों की आंखें पिता-पति के आने की ले पथरा गयी़ यह है संवेदनशील अररिया पुलिस का चेहरा.
केस स्टडी-तीन
नंदिका देवी की शादी के महज कुछ माह बाद दहेज को लेकर उसके ससुराल बांसबाड़ी में पति, देवर, सास ने मिलकर नंदिका की हत्या कर दी़ शव को छोड़ कर सभी घर-द्वार छोड़ भाग गया़ मृतका के परिजनों ने नगर थाना कांड संख्या 134/16 दर्ज कराया़ छह माह से अधिक समय बीतने को है़ ना तो हत्यारोपी पति विलास मंडल पुलिस पकड़ में आया और ना ही सास ही़ पुलिस का तकिया कलाम बहुत जल्द कुर्की-जब्ती की जायेगी़ छापामारी चल रही है़ क्या कहेंगे आप़ इस तरह के कथित कार्रवाई को.
केस स्टडी-चार
दो वर्ष गुजर गये वार्डन रंजना वर्मा हत्या कांड को शहर के लोग घटना को ले आक्रोशित हो सड़क पर उतर आये थे़ कैंडल मार्च निकला था़ तत्कालीन एसपी विजय कुमार वर्मा के पहल व तत्कालीन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह की सक्रियता से हत्यारोपी गिरफ्तार हुआ़ पुख्ता साक्ष्य उपलब्ध कराने का दावा किया गया़
तब कहा गया था कि स्पीडी ट्रायल के तहत हत्यारोपी को सख्त सजा दिलायी जायेगी़ इस बाबत पलासी थाना कांड संख्या 207/14 दर्ज किया गया था़ लेकिन पुलिस के सकारात्मक सहयोग के आभाव में आज तक हत्यारोपी को शायद न्यायालय सजा नहीं सुना पायी है़ पति फणींद्र कुमार उसके बच्चों को अभी तक सजा नहीं मिल पाने का मलाल है़ आखिर उस दावा का क्या हुआ कि स्पीडी ट्रायल चलवा कर सजा दिलायेगी़ ऐसे पुलिसिया दावों को क्या कहेंगे आप.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें